test

श्री दिनेश श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त, सेवानिवृत्त उपरांत पंच मुखी हनुमान मंदिर के महंत सियाराम दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद


गुना (विनीत श्रीवास्तव) :-  भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय अंतर्गत आने वाले बीडी श्रमिक कल्याण निधि औषधालय गुना में पदस्थ श्री दिनेश श्रीवास्तव, सीनियर फार्मेसी ऑफिसर 31दिसम्बर मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर स्टाफ के अन्य सहयोगियों ने उन्हे कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी।  

कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित सभी ने श्री दिनेश श्रीवास्तव को फूल माला, पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल शॉल भेंट कर स्वागत किया। सेवानिवृत्त उपरांत श्रीवास्तवजी पंच मुखी हनुमान मंदिर पहुंचे जहां श्री हनुमानजी से आशीर्वाद लेने के बाद महंत सियाराम दास जी महाराज से भी आशीर्वाद लिया। 
जिसमें ओपी शर्मा ने श्री दिनेश श्रीवास्तव के कार्यकाल के बारे में उपस्थितजनों को बताया। श्रीवास्तव जी द्वारा सीनियर फार्मेसी ऑफिसर के पद पर रहते हुए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके कार्य की तारीफ विभिन्न वार्डों में आमजन करते हुए देख गए हैं। श्रीवास्तव जी हमेशा हमारे दिलों में बसते है उनकी कमी विभाग को जरूर महसूस होगी लेकिन वह अपना पूर्ण समय समाजसेवा के लिए देना चाहते है। इसके बाद श्री भगतवती जोशी द्वारा उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की। उन्होने बताया कि श्री दिनेश श्रीवास्तव द्वारा अपने कार्यकाल को ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा से निर्वाहन किया है। 
वही उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए श्री दिनेश श्रीवास्तव द्वारा बताया कि जहां हम कार्य करते हैं वहां का माहौल परिवार जैसा हो जाता है सभी सहयोगी परिवार के सदस्य बन जाते है। उनके बीच से जाना काफी मुश्किल होता है। आज मैं अपने जीवन के एक महत्वपूर्ण अध्याय को बंद कर रहा हूँ। मैंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन मैंने हमेशा अपने काम को प्यार और समर्पण के साथ किया है। मैं कार्य से सेवानिवृत्त हो रहा है आप लोगों के लिए में कभी सेवानिवृत्त नहीं होने वाला। उन्होने उपस्थितजनों को बताया कि मैं आगे समाजसेवा कार्य कर समाज की निरंतर सेवा करता रहूंगा। इस अवसर पर श्री दिनेश श्रीवास्तव का पूरा परिवार एवं सहयोगी स्टाफ मौजूद रहा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

मुख्य मार्गों पर हुई सफाई, राजस्व अधिकारी की देखरेख में सफ़ाई मित्रों ने किया काम

चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :– नगर में स्वच्छता को लेकर मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। राजस्व अधिकारी की निग...

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.