स्वच्छता की कार्यशाला :- कलेक्टर ने हस्ताक्षर कर स्वच्छता का लिया संकल्प, नागरिकों से की स्वच्छता में भागीदारी की अपील
चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्राचीन मां जागेश्वरी देवी मन्दिर परिसर में अभियान को लेकर नगरपालिका ने स्वच्छता की कार्यशाला आयोजित की। जिसमें अशोकनगर कलेक्टर सुभाष द्विवेदी और जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर नेहा जैन शामिल हुऐ। कार्यक्रम के शुभारंभ में कलेक्टर सुभाष द्विवेदी और जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर नेहा जैन सहित उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की आगें की गतिविधि प्रारंभ हुईं। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने नागरिकों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कर स्वच्छता का संकल्प लिया। इसके अलावा कार्यक्रम में मानव श्रंखला, स्वच्छता शपथ, सफाई मित्र और स्व सहायता समूह की वहनो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ रीना राठौर, जनपद सीईओ गौरी शंकर राजपूत, नपा अध्यक्ष संतोष दशरथ कोली, नपा उपाध्यक्ष राजीव सिहारे, डॉक्टर ज्योति मोहन खरका, पार्षद अमित सोमानी सहित नपा पार्षद, कर्मचारी और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं: