test

थूबोन बैंक में दो चोरों ने की वारदात, सीसीटीवी में आई धुंधली फ़ोटो, आरक्षक की एक्टिविटी से साफ हुए आरोपियों के चेहरे

चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) -- बैंक में चोरी के प्रयास के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने सात दिन में खुलासा कर दिया। वारदात करने वाले 10 हजार रुपए के इनामी दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बैंक के पांच ताले तोड़कर कैश सेफ तक पहुंच गए थे, जहां दो घंटे के प्रयास के बाद भी कैश सेफ व एफआरसी नहीं तोड़ पाए तो खाली हाथ भाग गए थे।  

मामला मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा थूबोन में 25-26 अगस्त की रात का है। शाखा प्रबंधक ने चोरी के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस में हड़कंप मच गया था। अज्ञात चोरों पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई थी। चंदेरी एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा ने बुधवार को मामले का खुलासा किया। बताया कि विदिशा जिले के सिरोंज निवासी 37 वर्षीय नासिर पुत्र रहीश शाह और चंदेरी के खाई मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय गिरबर पुत्र पर्वतपाल ने मिलकर बैंक मेंगी का प्रयास किया था। जो बैंक की चैनल गेट और बॉल्टरूम का ताला तोड़कर अंदर घुसे। रात 2 बजे से सुबह 4 बजे तक कैश सेफ व एफआरसी तोड़ने का प्रयास करते रहे। लेकिन बैंक से कैश तता जचुबह होने से सड़क पर वाहनों की चहल-पहल बढ़ी तो भाग गए थे।
थूबोन चौकी प्रभारी अमरसिंह धाकड़ के मुताबिक नासिर शाह अपनी बुआ के घर चंदेरी रहकर मजदूरी करता है। जिसने पूछताछ में बताया कि सडक से आते-जाते समय बैंक देखी और आसपास कहीं सीसीटीवी भी नहीं दिखे तो चोरी का प्लान बनाया। इसके लिए गिरबर पाल के साथ रात 9 बजे चंदेरी से निकला। थूबोन में कोई देख न ले, इसके लिए कई किमी कच्चे रास्तों से होकर मंदिर के पीछे से निकलकर बैंक पहुंचे। बाहर एलइडी बल्व लगा था तो उसे निकालकर बोरी में रख लिया। 

एक धुंधली सी फ़ोटो, जिसने आरोपियों तक पहुंचाया  

बैंक के सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों का वीडियो तो रेकॉर्ड हुआ, लेकिन उसमें स्पष्ट नहीं दिख रहे थे। सिर्फ एक बार जब एक आरोपी कैमरे तरफ आया और सिर ऊपर किया तो उसकी एक धुंधली सी फुटेज आ गई थी। यही धुंधली फुटेज से आरक्षक सतीश वर्मा ने पुलिस का काम आसान कर दिया।  इस फोटो को लोगों को दिखाया व मुखबिर लगाए गए तो फोटो से लोगों ने सिरोंज के नासिर शाह को पहचान लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया और साथी गिरबर पाल का पता बताया। इससे दोनों गिरफ्तार हो गए। आरोपियों का सुराग लगाने में आरक्षक सतीश वर्मा ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की साथ ही गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मनीष जादौन, चौकी प्रभारी अमरसिंह धाकड़, एएसआई पहलवानसिंह अनिल त्रिपाठी सहित स्टॉफ की भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

मुख्य मार्गों पर हुई सफाई, राजस्व अधिकारी की देखरेख में सफ़ाई मित्रों ने किया काम

चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :– नगर में स्वच्छता को लेकर मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। राजस्व अधिकारी की निग...

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.