चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :– चंदेरी पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ 23 दिसम्बर 2024 में बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। आरोपी के लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के कारण पुलिस ने उसके ठिकानों पर कई बार छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि मंगलवार की रात आरोपी विजय पुत्र मानिक अहिरवार 34 बर्ष चंदेरी को मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वही एक अलग मामले में पुलिस ने स्थाई वारंटी आरोपी अखिलेश सिंह निवासी वराना विक्रमपुर को गिरफ़्तार किया हैं। अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह के गंभीर अपराधों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उक्त गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मनीष जादौन, एसआई जूली रघुवंशी, आरक्षक योगेंद्र रघुवंशी, आनन्द, संतोष त्यागी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं: