चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :- चंदेरी पुलिस प्रतिदिन की तरह क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकली हुई थी ग्राम हिरावल और चुरारी के बीच सुनसान रास्ते पर एक आठ साल की बच्ची जाती हुई दिखी। गाड़ी में बैठे एस आई संजीव शर्मा ने पुलिस की जीप रोककर बच्ची से उसका नाम और घर के पते के बारे में पूंछा लेकिन वह कुछ भी सही तरीके से नहीं बता पाई। पुलिस बच्ची को लेकर थाने पर आ गई। थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय द्वारा एक टीम को आसपास के ग्रामों में बच्ची का पता लगाने भेजा।पुलिस ने ग्राम हिरावल के कोटवार अमर सिंह को लड़की के बारे मे बताया तो उसने पुलिस के साथ बच्ची के घर वालों का पता लगाया और लड़की ग्राम नाननकपुर के होने की जानकारी मिली। जो अपनी दीदी के घर नाननकपुर आई हुई थी। बच्ची का नाम काजल पुत्री शेरु रैकवार निवासी सैकरा बामौर कला उम्र आठ वर्ष का होना पाया गया। जो दोपहर के समय विना बताये घर से निकल गई थी। इस बीच लड़की ने नाननकपुर से हिरावल तक तीन किलोमीटर का सफर पैदल तय किया। पुलिस द्वारा बच्ची की माता सुखबती को ग्राम सैकरा बामौर कला से थाने बुलाकर सुपुर्दगी में दिया। बच्ची के घर का पता लगाने में पुलिस पांच घंटे परेशान होती रही।पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय, एस आई संजीव शर्मा, आरक्षक भावना, हिरावल कोटवार अमर सिंह सहित अन्य स्टाफ की भूमिका रही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
मुख्य मार्गों पर हुई सफाई, राजस्व अधिकारी की देखरेख में सफ़ाई मित्रों ने किया काम
चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :– नगर में स्वच्छता को लेकर मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। राजस्व अधिकारी की निग...
Popular Posts
-
चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :- शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर जारी संकट गहराता जा रहा है। वही चंदेरी नगरपालिका के सफाई ...
-
गुना (विनीत श्रीवास्तव) :- भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय अंतर्गत आने वाले बीडी श्रमिक कल्याण निधि औषधालय गुना...
-
चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) -- बैंक में चोरी के प्रयास के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने सात दिन में खुलासा कर दिया। वारदात करने वाले...
कोई टिप्पणी नहीं: