test

अखिल भारतीय महिला परिषद शाखा चंदेरी के तत्वाधान में दंत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन


चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :- श्री पद्मकीर्ति जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शुक्रवार को अखिल भारतीय महिला परिषद शाखा चंदेरी के तत्वाधान में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12वीं तक के करीब 150 छात्राओं के दांतों की जांच की गई तथा जिन छात्रों के दातों में परेशानी थी उन्हें दवा का निशुल्क वितरण किया गया दांत चिकित्सक डॉ.श्रीमति चंचल जैन ने दातों के रखरखाव के संबंध में छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति मृदुलता तिवारी ने सभी का स्वागत वा आभार किया और बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का स्वास्थ्य भी बहुत आवश्यक है बच्चों के लिए समय समय पर चिकित्सा लाभ कराना चाहिए ऐसी कड़ी में आज हमारे द्वारा विद्यालय के छात्रों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य यह दंत चिकित्सा शिविर का महिला परिषद द्वारा आयोजन किया गया जिसमें श्री पद्मकीर्ति के सचिव श्रीमान सुभाष चंद जैन शाला प्रतिनिधि श्रीमान अभय जैन ,शाला निरीक्षक सविनय बजाज , प्रिंसिपल श्रीमती मृदुलता तिवारी , अनिल जैन,रुक्मणि सेन बरखा बनो ,श्रीमती सुरभि जैन ,कामिनी रोकडिया, ज्योति रोकड़िया, आशा विवेक कठरया अर्चना जैन ,किरण जैन, सुविधा जैन, ममता जैन आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

मुख्य मार्गों पर हुई सफाई, राजस्व अधिकारी की देखरेख में सफ़ाई मित्रों ने किया काम

चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :– नगर में स्वच्छता को लेकर मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। राजस्व अधिकारी की निग...

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.