भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया क्या है पीएम का संकल्प और कहा न रहेगा कोई बेघर न सोएगा कोई भूंखा, ये हैं पीएम की गारंटी और भाजपा का भरोसा
चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :- भारतीय जनता पार्टी के अशोकनगर जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी ने चंदेरी मंडल के भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बीजेपी के कार्यों की तारीफ़ की साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चालू योजनाओं को बंद करेगें, जनता से किए वादे तोड़ेंगे, लाड़ली योजना बंद कराएंगे ये कांग्रेस की राजनीति हैं।
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय चंदेरी में पत्रकार वार्ता कर संकल्प पत्र की विशेषता और सरकार की मंशा बताई। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के माध्यम से प्रदेश को और अधिक मजबूत बनाने के लिए भाजपा का विश्वास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कोई बेघर नहीं रहेगा, न भूखा सोएगा, ये मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य के बोनस के साथ गेहूं की खरीदी 2700 रुपए कुंटल तथा धान की खरीदी 3100 रुपए कुंटल में होगी। इसके अलावा हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार, स्वरोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी 5 वर्षों तक मुफ्त राशन मिलेगा। इसके अलावा स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ पौष्टिक नाश्ता भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भोपाल, इंदौर के बाद जबलपुर, ग्वालियर मैं कमिश्नर प्रणाली लागू होगी। अटल ग्रह ज्योति योजना के तहत 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी जाएगी। जनजाति भाई बहनों के कल्याण के लिए तेंदुपत्ता खरीदी 4 हजार रुपए प्रति बोरा की जाएगी। प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। लाडली बहनों को मिल रही आर्थिक मदद के साथ अब पक्का मकान भी मिलेगा। लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को साढे चार सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। किसानों को आर्थिक मदद के रूप में जारी किसान सम्मन निधि और किसान कल्याण योजना के तहत अब 12 हजार रुपए की राशि मिलेगी। उत्तम शिक्षा एवं सक्षम युवा के सुरक्षित भविष्य को लेकर हर संभाग में आईआईटी की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी की स्थापना होगी। उन्होंने बताया कि जन-जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराने के लिए हर लोकसभा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करके 5 वर्षों में और 2000 सीटे जोड़ेंगे व प्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अगले 7 वर्ष में 45 लाख करोड रुपए की बनाने का संकल्प है। प्रदेश के प्रति व्यक्ति की आय को दोगुना करने के साथ ही 20 लाख करोड रुपए का निवेश लाएंगे। 5 वर्षों तक गरीब कल्याण योजना से गरीब परिवारों को मुफ्त राशन हर परिवार को घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू की जाएगी। गरीब बच्चों को 12वीं तक मुक्त शिक्षा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो भी घोषणा पत्र जारी करती है, उन बातों को शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। भाजपा सरकार के साथ स्वस्थ व खुशहाल मध्य प्रदेश का सपना पूरा होगा।
कोई टिप्पणी नहीं: