test

चंदेरी में जिला चिकित्सा अधिकारी की कार्रवाई, चार पैथलोजी और तीन प्राइवेट क्लीनिक कराईं बंद


चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :- चंदेरी में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने जांच दल के साथ पहुंचकर नगर में संचालित पैथलोजी और प्राइवेट क्लीनिको पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान जांच दल के द्वारा चार पैथलोजी और तीन प्राइवेट क्लीनिको को बंद कराया गया। 
बुधवार को अशोकनगर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नीरज छारी तीन सदस्यीय दल के साथ चंदेरी पहुंचें। जिन्होंने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशान्त दुबे को साथ लेकर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही पैथलोजी और प्राइवेट क्लीनिको का निरीक्षण किया। जिसमें नगर में संचालित हो रही पीके, कृष्णा, राज और पूजा पैथलोजी कुल मिलाकर चार पैथलोजियों पर सर्टिफिकेट और डिग्री न होने पर इन्हें बंद कराया गया। वही प्राइवेट क्लीनिको के निरीक्षण के दौरान नगर के तीन क्लिनिको पर कागज़ न मिलने पर कार्रवाई की गई और डॉक्टर विकास राय, अली क्लीनिक और घंटी वाले नाम से प्रसिद्ध क्लीनिको को बंद कराया गया व दवाइयों के सैंपल लिए गए। 

कार्रवाई के बाद फिर खुली बंद पैथलोजी और क्लीनिक 

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में बंद कराई गई पैथलीजी और प्राइवेट क्लीनिक अधिकारी के जाते ही फिर से खोल लिए गए और जिला चिकित्सा अधिकारी की कार्रवाई को नाम मात्र की कार्रवाई का नाम दिया। जबकि जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा निरीक्षण करने के दौरान डोकोमेंट में कमी होने के कारण इन्हें तत्काल बंद कराया गया था। 

कोडी स्टार नामक प्रतिबंधित सिरप पर जिला चिकित्सा अधिकारी का बयान 

चंदेरी में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बाद मीडिया द्वारा नगर में सैल हो रही कोडी स्टार सिरप के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि यह एक नशीली सिरप हैं क्षैत्र में इस तरह की सिरप पूर्णतः प्रतिबंध हैं। इस तरह की सिरप की सैलिंग क्षेत्र में हो रही हैं तो एक हफ्ते के अन्दर कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना 

जांच के दौरान पैथलोजी के लिए जो डिग्री होनी चाहिए वह उपलब्ध नहीं पायी गईं, सभी डिप्लोमा होल्डर है,जो किसी डॉक्टर के अधीन कार्य तो कर सकते हैं पर क्लीनिक नहीं कर सकते। इसके लिए हमारे द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर रहे हैं। जो पेपर प्रजेंट करेगा उन्हें मान्यता दी जायेगी अन्यथा कार्रवाई कर रद्द किया जायेगा।

(नीरज छारी, जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर)

कोई टिप्पणी नहीं:

मुख्य मार्गों पर हुई सफाई, राजस्व अधिकारी की देखरेख में सफ़ाई मित्रों ने किया काम

चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :– नगर में स्वच्छता को लेकर मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। राजस्व अधिकारी की निग...

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.