test

सेल्फी के लिए फोन नहीं दिया तो युवक की हत्या कर जंगल में फेंक दिया


चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :- थाना चंदेरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाड़री सहराई में मोबाईल न देने की रंजिस पर से अपने पडोसी सुनील आदिवासी की हत्या को अंजाम देकर लाश को
छिपाने के उदेश्य से पाडरी सहराई के जंगल भरकी नाले के पास में फैकने वाले आरोपी अरूण आदिवासी एवं बृजेंद उर्फ बिजेंदर आदिवासी को मोटर साईकिल, मृतक की शर्ट व मृतक के मोबाईल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। दिनांक 04.01.2024 को ग्राम पाडरी सहराई के बरखेड़ा के भरकी नाले के पास मिली लाश की पहचान ग्राम पाड़री सेहराई के ज्ञानसिंह आदिवासी के लड़के सुनील आदिवासी के रूप में हुई, घटना स्थल पर मृतक के सिर में व पैर में चोट के निशान होने से मृतक की मृत्यु पर संदेह प्रगट हुआ जिस पर से थाना चंदेरी पर मर्ग क्रमांक 01/2024 धारा 174 सी आर पी सी कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड , अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवर , एस.डी. ओ.पी. शैलेन्द्र शर्मा के निर्देशन में जॉच के दौरान मृतक का चंदेरी सरकारी अस्पताल में पी.एम. करवाया गया जिसमें डॉक्टर के द्वारा मृतक सुनील आदिवासी की चोटों को मृत्यु होने से पूर्व की बताई गई। बाद में मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई जिनके द्वारा दिनांक 04.01.2024 को दोपहर के समय 4 बजे उनके पडोसी अरूण आदिवासी के द्वारा अपने साथ मोटर
साईकिल से क्रिकेट मैच दिखाने के बहाने अपने साथ ले जाना एवं कुछ दिन पूर्व अरूण आदिवासी का उनके लडके सुनील आदिवासी के साथ मोबाईल न देने पर से झगडा होना बताया एवं ग्राम नानोन के स्वतंत्र साक्षियों से पूछताघछ पर उनके द्वारा दिनांक 04.01.2024 के शाम के समय पिपरई रोड तरफ से अरोपीगण अरूण आदिवासी एवं बृजेन्द्र उर्फ बिजेंदर आादिवासी के द्वारा अपनी मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति को बीच में बैठाकार अर्धनग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में बृजेंदर आदिवासी के घर ग्राम नानोन में ले जाना बताया ।
उक्त मर्ग में परिस्थितीजन्य साक्ष्य एवं स्वंतत्र गवाहो एवं पी.एम. रिपोर्ट व संपूर्ण जॉच के आधार पर से अप० क० - 08/ 2024 धारा.- 302,201,34,ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मुखबिर की सूचना पर से घटना दिनांक से फरार अरोपीगण को दिनांक 08.01.2024 को ग्राम नानोन से आरोपी बृजेंदर एवं अरूण आदिवासी को उसके जीजा के ग्राम जारोली से गिरफतार किया गया । जिनसे पूछताछ के दौरान उनके द्वारा मृतक सुनील आदिवासी से पूर्व से चली आ रही मोबाईल को लेकर रंजिस पर से मृतक सुनील आदिवासी को दिनांक 04.01.2024 को दोपहर करीब 4:00 बजे उसके घर ग्राम पाडरी सहराई से लेजाकर सेल्फी लेने के बहाने मोबाईल लेने पर सुनील आदिवासी के द्वारा देने से मना करने पर गुस्से में उसके साथ मारपीट कर जान से मारने कि नियत से उसके सिर में पत्थर मारा जिससे उसकी जान
चली गई। उस रात सुनील के शव को मोटर साईकिल से लाकर बृजेद्र के घर ग्राम नानोन में छिपाना बताया अगले दिन दिनांक 05,.01.2024 सुबह 500 बजे के करीब शव को छिपाने के उदेश्य से पाडरी सेहराई के जंगल भरकी नाले के पास सुनील के शव को फैकने की घटना को स्वीकार किया गया ।
पुलिस की पूरी कार्यवाही मे निरीक्षक के एल.दांगी, उप निरीक्षक धर्मेश दांगी,सहाय उनि बृजेश यादव, सहायक उनि
अनिल कुमार, प्रधानआर. गजेन्द्र चितोडिया, प्रधान आर.रामलखन, आरक्षक विपिन, आर. प्रीतम एवं थाना
बहादुरपुर से आर अचल सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

मुख्य मार्गों पर हुई सफाई, राजस्व अधिकारी की देखरेख में सफ़ाई मित्रों ने किया काम

चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :– नगर में स्वच्छता को लेकर मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। राजस्व अधिकारी की निग...

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.