test

आज नगर में सिंधिया का रोड़ शो, कार्यकर्ताओं ने अक्षत देकर नागरिकों को किया आमंत्रित


चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :- शुक्रवार को गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादिय सिंधिया का चंदेरी नगर में जन दर्शन के लिए रोड़ शो होना हैं। इसके पहले रोड़ शो की तैयारियों को लेकर गुरुवार को ही अपने- अपने बूथ पर जिसमें बूथ के अध्यक्ष, बूथ पर निवासरत पार्षद, बूथ की समिति सहित बूथ पर निवासरत सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने शामिल होकर पीले अक्षत देकर आम नागरिकों को आमंत्रित किया। शुक्रवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया बिशाल रोड़ शो के लिए नगर के अशोकनगर रोड़ चुंगीनाका से शामिल होगें जहां से हरकुण्ड, पुराना बस स्टेण्ड, दिल्ली दरवाजा, सदर बाजार, मैदान गली, नृसिंह मन्दिर, जागेश्वरी रोड होते हुऐ रोड़ शो पखन दरवाजे पर पहुंचेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

मुख्य मार्गों पर हुई सफाई, राजस्व अधिकारी की देखरेख में सफ़ाई मित्रों ने किया काम

चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :– नगर में स्वच्छता को लेकर मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। राजस्व अधिकारी की निग...

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.