पिछले सत्र में 39 निजी स्कूल इनमें से कई स्कूलों में न खेल मैदान और न ही निजी बिल्डिंग, अब नये सत्र की तैयारी
चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :- चंदेरी ब्लॉक में पिछले सत्र 39 निजी विद्यालय संचलित किए जा रहे थे। इनमें से कई स्कूल बिना खेल मैदान के किराए की बिल्डिंग में संचालित हुए। और कई स्कूल चन्द कमरों में ही संचलित रहे। जबकि यह शिक्षा विभाग के आरटीई नियम के नियमों को दरकिनार कर शिक्षा व्यापार देखने में आया। सूत्रों की माने तो इन स्कूलों में बिना डीएट- बीएड किए शिक्षक छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं। इस तरह शिक्षा का व्यापार क्षैत्र में कितना हावी हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं और जिम्मेदार अधिकारी एसे स्कूल जो मान्यता प्राप्त होने की गाइडलाइन से बाहर होने के बाद भी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर उन्हें संचालन के लिए योग्य बना रहे हैं। जबकि जमीनी हकीकत और स्कूलों की मान्यता के लिए दिए गए दस्तावेज दोनों विपरित होते हैं। वर्तमान में अब नए सत्र की तैयारी इन्हीं स्कूलों के द्वारा फिर से की जा रही हैं। और निजी स्कूलों द्वारा बच्चों के अभिभावकों को स्कूल की फेसलिटी बताकर अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। जबकि ब्लॉक में संचालित कई निजी स्कूल ऐसे हैं जो स्कूल संचालन की मान्यता से कोसों दूर हैं। इन स्कूलों में न खुद की निजी बिल्डिंग हैं और न ही छात्रों के खेलने के लिए खेल मैदान की जगह। इसके अलावा इन स्कूलों में कई ऐसी कमियां देखी जा सकती हैं कि इन कमियों से स्कूलों को मन्यता मिलना संभव ही नहीं। शहरी क्षेत्र के निजी स्कूल दो, तीन, चार कमरों में बगैर मापदंड के संचालित हैं। अधिकांश स्कूलों में बच्चों के खेलने के लिए मैदान नहीं है। अगर कोई आकस्मिक घटना हो जाए तो फायर ब्रिगेड जाने के लिए चौड़ी सड़क भी नहीं है। गलियों में संचालित कुछ प्राइमरी स्कूलों तक चार पहिया वाहन भी मुश्किल से पहुंचते हैं। जबकि नियमानुसार प्रत्येक स्कूल में खुली जगह, खेल मैदान, सुगम आवागमन आदि शर्तें पूरी करना अनिवार्य है।
ब्लॉक में ये स्कूल हुए संचालित
आदर्श कॉमेंट स्कूल प्राणपुर, आदर्श पब्लिक स्कूल चंदेरी, सैंट्रल एकेडमी चंदेरी, चंदेरी पब्लिक स्कूल, चंद्रभान सिंह पब्लिक स्कूल चंदेरी, डीएस कॉनमेंट स्कूल चंदेरी, गरिमा कनमेंट स्कूल चंदेरी, गुरू प्रसाद विद्या मंदिर चंदेरी, जेके कॉमेंट स्कूल थूबोन, काव्या पब्लिक स्कूल ग्राम भीलरी, कृपालु राधा कॉमेंट स्कूल महोली, सिंधीय मेमोरियल स्कूल चंदेरी, महारानी अंबाती बाई विद्यालय नानोन, महारानी अंबाती बाई मिडिल स्कूल चंदेरी, महारानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल चंदेरी, मिनी पब्लिक स्कूल चंदेरी, मिनी पब्लिक स्कूल चंदेरी, मायराइड सेंटेंस एकेडमी चंदेरी, न्यू विद्या भवन कॉमेंट स्कूल चंदेरी, निर्मल पब्लिक स्कूल चंदेरी, पारासर एकेडमी चंदेरी, रानी लक्ष्मीबाई बाई मॉडर्न स्कूल चंदेरी, राधा कृष्ण कॉमेंट स्कूल धर्माशा, राहुल कॉमेंट स्कूल चंदेरी, शंकर एकेडमी चंदेरी, शंकर पब्लिक स्कूल चंदेरी, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर 2, सरस्वती शिशु मंदिर गरेंठी, सरस्वती शिशु मंदिर प्राणपुर, सरस्वती शिशु मंदिर डोंगर, सरस्वती शिशु मंदिर, श्री कृष्ण कॉमेंट स्कूल भटोली, पदमकीर्ति जैन बाल निकेतन चंदेरी, एचटी एक्सबेयर पब्लिक स्कूल चंदेरी, सन एकेडमी पब्लिक स्कूल चंदेरी, स्वामी विवेकानंद स्कूल चंदेरी, द हैरिटेज कॉमेंट स्कूल चंदेरी, बिरांगना अवंती बाई ग्राम खेरा स्कूल चंदेरी ब्लॉक के रिकॉर्ड में दर्ज हैं।
इनका कहना
अब इस बार सभी स्कूलों का नये सिरे से दौरा कर जांच कराएंगे। जिन स्कूलों के मापदंडो में कमी होगी उनके खिलाफ़ वरिष्ठ कार्यालय को सूचित करेगें।
(हरिराम अहिरवार, बीआरसी चंदेरी)
कोई टिप्पणी नहीं: