चंदेरी (विनीत श्रीवास्तव) :- स्वच्छता ही सेवा महाअभियान की शुरुआत 17 सितंबर से हो गई हैं और यह महा अभियान 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत चंदेरी नगरपालिका द्वारा प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक किया जा रहा हैं। अभियान के चौथे दिन शुक्रवार को नगरपालिका के सभागार में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में सफ़ाई कर्मचारियों की जांच कर बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए।
शिविर में डोक्टरों द्वारा नपा के 50 सफ़ाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें बीमारियों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीएमओ रीना राठौर ने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति ही अपना काम पूरी महनत से कर सकता हैं। सफाई कर्मचारी लगातार स्वच्छता के कार्य में लगे रहते हैं। जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना बनी रहती है इसलिए नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सफ़ाई कर्मचारियों का स्वस्थ्य रहना बहुत आवश्यक हैं। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर रचना शर्मा, नपा उपयंत्री जयदीप शक्याबार,अंकित चौबे, सुजान सिंह अहिरवार, रामकुमार सेन सहित स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं: